Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

समान कार्य समान वेतन के मामले पर सर्वोच्च न्यायालय में सुनवाई आज

नई दिल्ली: समान कार्य के लिए समान वेतन की मांग पर आज सुप्रीम कोर्ट का अंतिम फैसला आज आ सकता है. बिहार के 3.7 लाख नियोजित शिक्षकों के इस मांग पर आज 11 बजे से सूप्रीम कोर्ट में जस्टिस एएम स्प्रे और जस्टिस यूयू ललित की पीठ के समक्ष सुनवाई शुरू होगी. कल मंगलवार को इसकी सुनवाई के दौरान फैसला एक दिन के लिए टाल दिया गया था.

हाइकोर्ट ने शिक्षकों के पक्ष में सुनाया था फैसला

समान काम के लिए समान वेतन की मांग को लेकर पटना हाइकोर्ट ने शिक्षकों के हक में फैसला सुनाया था. इसके बाद राज्य सरकार ने इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी. राज्य के 3 लाख 70 हजार नियोजित शिक्षक इस मामले पर फैसले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.


राज्य सरकार ने दी थी हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती
इससे पहले केंद्र सरकार ने बिहार सरकार का समर्थन करते हुए समान कार्य के लिए समान वेतन का विरोध किया था. सरकार के हलफनामे में कहा गया था कि नियोजित शिक्षकों को समान कार्य के लिए समान वेतन नहीं दिया जा सकता है, क्योंकि ये समान कार्य के लिए समान वेतन की कैटेगरी में नहीं आते हैं.

Exit mobile version