Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

केंद्रीय टीम बिहार में करेगी साक्षर भारत मिशन की जांच

पटना: केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही असाक्षर को साक्षर बनाने वाली की योजना साक्षर भारत मिशन के द्वारा किये जा रहे कार्यो की जांच राष्ट्रीय टीम करेगी.

केंद्र की जांच टीम संभवतः सोमवार से बिहार में लोक शिक्षा केंद्रों की जांच करेंगी.

सूत्रों की माने तो पहले चरण में सोमवार को पटना पहुंचने के बाद टीम पटना शहर और सदर के लोक शिक्षा केंद्रों की जांच करेगी.

टीम के सदस्य राज्य के अन्य जिलों में भी चलाये जा रहे लोक शिक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर वहाँ शिशिक्षुओं के शिक्षण कार्य को देखेंगे. टीम द्वारा लोक शिक्षा केंद्रों पर क्रय किये गए सामग्री और उसकी अद्यतन स्थिति की जानकारी लेगी. इसके अलावे टीम लोक शिक्षा केंद्रों के अभिलेख, शिशिक्षुओं के रिकार्ड की भी जांच करेगी.

बताते चले कि केंद्र प्रायोजित साक्षर भारत मिशन को सरकार द्वारा 30 सितंबर 2017 तक विस्तारित किया गया है.

लोक शिक्षा केंद्रों पर किये जा रहे कार्य और अबतक साक्षरता में किये गए कार्यो को देखने के लिए केंद्र ने कमिटी बनाई है जो इसकी जांच करेगी. कहा जा रहा है कि जांच रिपोर्ट के आधार पर ही योजना को विस्तारित किया जा सकता है.

Exit mobile version