Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

रालोसपा का सोमवार को बिहार बंद

Patna: राष्ट्रीय लोक समता पार्टी प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा पर पटना में पुलिस की ओर से किये गए लाठीचार्ज के बाद बिहार की राजनीति एक बार फिर गरमा गई है. हमले के खिलाफ रालोसपा ने 4 फरवरी को बिहार बंद की घोषणा की है. वही इस बंद को रालोसपा के अलावा ​बिहार महागठबंधन में शामिल तमाम दलों ने भी समर्थन किया है.

रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा पर ​किए गए पुलिस लाठीचार्ज को लेकर बिहार में सियासत तेज है. महागठबंधन के दलों ने लाठीचार्ज की कड़ी निंदा की है तो सीएम नीतीश कुमार के मंत्री ने उपेंद्र कुशवाहा पर राजनीति करने का आरोप लगाया है.

विदित हो कि शनिवार को उपेंद्र कुशवाहा की ओर से आक्रोश मार्च निकाला गया था. इसी बीच पटना के डाकबंगला चौराहे पर पुलिस ने शिक्षा में सुधार आक्रोश मार्च के दौरान रालोसपा कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया. इसमें कुशवाहा समेत कई कार्यकर्ता घायल हो गये. कुशवाहा को सिर में चोट लगी है. उन्हें पीएमसीएच में एडमिट कराया गया है.

Exit mobile version