Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

किडनी ट्रांसप्लांट के बाद पहली बार पटना पहुंचे राजद सुप्रीमो लालू यादव

पटना: राष्ट्रीय जनता दसल (राजद) सुप्रीमो लालू यादव शुक्रवार को दिल्ली से पटना पहुंचे। पटना पहुंचते ही एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया गया। राजद प्रमुख लालू प्रसाद दोपहर लगभग 3.20 बजे दिल्ली से अपने पुत्र और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के साथ पटना एयरपोर्ट पहुंचे।

एयरपोर्ट पर राजद नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनके समर्थन में जमकर नारे लगाए और समर्थकों ने लालू प्रसाद की गाड़ी पर पुष्प वर्षा भी की।लालू यादव एयरपोर्ट से बाहर व्हील चेयर पर बैठकर निकले। वह मास्क लगाए थे। उनके साथ उनके दोनों बेटे तेजप्रताप और तेजस्वी यादव भी मौजूद थे। एयरपोर्ट से निकलकर वह सीधे राबड़ी देवी के आवास पर पहुंचे। आवास के बाहर भी उनके स्वागत के लिए राजद समर्थकों की काफी भीड़ थी। कई महीने बाद पटना पहुंचे लालू प्रसाद ने हाथ हिलाकर समर्थकों का अभिनंदन किया। राबड़ी आवास पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

उल्लेखनीय है कि पिछली बार लालू यादव पटना से दिल्ली गए थे और दिल्ली से किडनी ट्रांसप्लांट के लिए सिंगापुर गए थे।वहां उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने अपनी किडनी डोनेट की। लालू के सफल किडनी प्रत्यारोपण के बाद वे फिर दिल्ली लौटे और वहीं स्वास्थ्य लाभ ले रहे थे। पांच दिसम्बर- 2022 को सिंगापुर में उनकी किडनी का प्रत्यारोपण हुआ था। अब वह पूरी तरह से स्वस्थ बताए जा रहे है।

Exit mobile version