Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

राष्ट्रीय जनता दल ने जारी किया चुनाव घोषणा पत्र

Patna: बिहार से पलायन रोकने के प्रावधान, खाली पड़े सरकारी पदों को भरने जैसे वादों के साथ सोमवार को राजद नेता तेजस्वी यादव ने राष्ट्रीय जनता दल का चुनावी घोषणापत्र जारी किया. पार्टी ने इसे प्रतिबद्धता पत्र का नाम दिया है.

उन्होंने कहा कि सत्ता में आते है तो दलित पिछड़ों को आबादी के हिसाब से आरक्षण का प्रावधान किया जायेगा. साथ ही निजी क्षेत्रो में भी आरक्षण दिया जायेगा.

तेजस्वी यादव ने कहा कि हम सामाजिक न्याय को लेकर कार्य करे रहे है. उन्होंने कहा कि घोषणापत्र में आबादी के अनुपात में आरक्षण का प्रतिशत बढाने, मंडल कमीशन की रिपोर्ट संबंधी सुझाव को लागू करने, सरकारी नौकरियों में प्रमोशन में आरक्षण सिस्टम जारी रखने, रिजर्वेशन के 200 प्वाइंट रोस्टर को लागू करने के साथ ही बहुजन समाज का आरक्षण सुनिश्चित करने का वादा किया गया है.

उन्होंने कहा कि हम 2021 में सभी जाति के लोगों की जनगणना करायी जाएगी. दूसरे प्रदेश में पैसे कमाने के लिए नहीं जाना पड़ेगा. प्रवासी बिहारियों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया जाएगा. साथ ही सरकारी नौकरी में रिक्त पदों को भरा जाएगा.

Exit mobile version