भोजपुर के सोन किनारे सक्रिय और फरार चल रहे बालू माफियाओं पर जल्द घोषित होगा इनाम: एसपी

भोजपुर के सोन किनारे सक्रिय और फरार चल रहे बालू माफियाओं पर जल्द घोषित होगा इनाम: एसपी

आरा: भोजपुर जिले के कोइलवर प्रखण्ड का सोन किनारा इन दिनों बालू माफियाओं की ताबड़तोड़ फायरिंग का हॉट स्पॉट बन गया है।

लम्बे समय के बाद सोन में बालू निकालने, उसे बिक्री के लिए ले जाने और भंडारण करने के नियम और शर्तों के साथ स्वीकृति दिए जाने के बाद इन इलाकों में रातों रात कुबेर बन जाने का सपना लिए बालू माफियाओं की सक्रियता बढ़ गई है।

सोन किनारे बालू घाटों पर अवैध कब्जा,रंगदारी और बालू की लूट को लेकर पिछले दिनों कोइलवर थाना क्षेत्र के राजापुर कमालुचक दियारा क्षेत्र के बालू घाट पर दो गुटों के बीच गैंगवार की घटना हुई थी जिसमे एक ही पक्ष के दो लोगो की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।बालू घाट पर अवैध कब्जे को लेकर सोन का किनारा खून से लथपथ हो गया था।

बालू घाट पर दो लोगो की हत्या में फरार चल रहे गिरोह के अपराधियों और सदस्यों की पुलिस कुंडली खंगाल रही है और जिले में बालू घाटो पर अवैध कब्जा कर फायरिंग और हत्याओं को अंजाम देने वाले लोगो पर बड़े इनाम घोषित करने का पुलिस प्रस्ताव तैयार करने में लगी है।

भोजपुर के पुलिस अधीक्षक ने शुक्रवार को बताया कि जल्द ही बालू के बड़े माफियाओं पर बड़े इनाम की घोषणा से संबंधित इनाम का प्रस्ताव तैयार कर इसे सरकार को भेज दिया जाएगा। कोइलवर के राजापुर कमालुचक दियारे में हुई दो हत्याओं के पूर्व भी सोन किनारे बालू घाटो पर कब्जा और बालू लूट की घटनाओं के दौरान दर्जनों लोगों की हत्या हो चुकी है।अब भोजपुर पुलिस राजापुर कमालुचक दियारा में गत दिनों हुई दो लोगो की हत्या में शामिल और नामजद बनाये गए अपराधियो की धर पकड़ के लिए सख्त कार्रवाई करने में जुटी हुई है।

राजापुर कमालुचक दियारा में सोन किनारे हुई हत्याओं में पाण्डेय और राय गिरोह के सदस्यों पर पुलिस ने दबिश बढ़ा दिया है और ताबड़तोड़ छापेमारी कर आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।बालू माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने हाल ही में एक ही परिवार से जुड़े तीन लोगों की चल और अचल संपत्ति को जब्त किया गया है।राजापुर कमालुचक दियारा इलाके में सोन किनारे संजीत और दुर्गेश की हुई हत्या के आरोपियों में कोइलवर थाना क्षेत्र के पंचरुखिया गांव निवासी टुनटुन साह ने पुलिस की दबिश से भयभीत होकर आरा कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया है।इसके पूर्व योगेंद्र बिंद, गुपुत बिंद और रामाशंकर बिंद को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी ने कहा कि कोइलवर इलाके में सोन किनारे बालू माफियाओं के हॉट स्पॉट को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया जाएगा और बालू घाटो पर फैले र रंगदारों और अपराधियों की चेन नेस्तनाबूत कर दी जाएगी।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें