राखी गुप्ता ने उपमुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन, कहा- मास्टर प्लान के तहत छपरा का विकास मेरी पहली प्राथमिकता

राखी गुप्ता ने उपमुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन, कहा- मास्टर प्लान के तहत छपरा का विकास मेरी पहली प्राथमिकता

Chhapra: छपरा नगर निगम की पूर्व मेयर व भाजपा नगर निकाय प्रकोष्ठ की प्रदेश उपाध्यक्ष राखी गुप्ता ने बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मुलाक़ात कर छपरा सतत विकास के लिए ज्ञापन सौंपा। बताते हुए हर्ष हो रहा है कि आपके नेतृत्व में दिन प्रतिदिन बिहार विकास की नई गाथा लिख रहा है।

उन्होंने कहा कि बहुत तेजी से हर छेत्र में विकास हो रहा हैं। विगत वर्ष में उद्घाटन, शिलान्यास, राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर का आयोजन इस बात का गवाह है कि एनडीए की सरकार ने विकास की अमिट छाप छोड़ी है। छपरा नगर निगम की मेयर पद पर रहते हुए मैंने शहर का जो मास्टर प्लान बनाया था उसमे स्वच्छ, सुंदर और विकसित छपरा की झलक थी।

उन्होंने कहा कि शहर को जल जमाव से मुक्त कराने के लिए मैंने बोर्ड की आम बैठक में कई अहम फैसले लिए थे, लेकिन मेरे हटने के बाद वो सभी योजनाएं अब तक पूरा नही हो सका हैं बोर्ड से स्वीकृत सभी रोड एवं नाले के निर्माण कार्य पर वर्तमान मेयर के द्वारा पत्रांक संख्या 6/24 दिनांक 6/03/2024 को समीक्षा के नाम पर रोक लगाई गई है। मैंने रोक को हटाते हुए निर्माण कार्य का निर्देश देने का आग्रह किया।

मेयर रहते हुए स्वीकृत सड़को एवं नाला निर्माण को अविलंब बनाने हेतु निर्देश देने का आग्रह किया

उन्होंने कहा कि छपरा नगर निगम की बोर्ड की बैठक दिनांक 28 / 02/ 2023 से 1/07/2023 तक के कार्य नहीं होने वाले की सूची निम्नलिखित है। 
1. भगवान बाज़ार थाना रोड का विकास जो बिहार का प्रसिद्ध मंदिर धर्मनाथ मंदिर को जाता है, धर्मनाथ धनि द्वारा का भी निर्माण अर्ध निर्मित है
2. कटहरी बाग खटिक निवास से राहुल गिरी के घर होते हुए समिबाबू वकील साहेब का हाता तक रोड एवं नाला निर्माण
3. दलदली बाजार रोड मस्जिद से लकार हनुमान मनिदर तक 4. वार्ड 17 एसडीएस कॉलेज मुख्य रोड बहुरिया कोठी तक का सड़क एवं नाला निर्माण 5. नंबर 1 से लेकर वार्ड नंबर 45 तक लगभग 700 सड़कों का विकास
6. गुदरी बाज़ार से बूटी मोड़
7. राजेंद्र कॉलेजीयट से गुदरी बाज़ार तक

उन्होंने कहा कि उपमुख्यमंत्री द्वारा बॉक्स ट्रेन नाला के निर्माण का आदेश दिया गया है, जिसके कारण छपरा नगर निगम की लगभग वार्ड 7 से लेकर 14 तक जल निकासी की समस्या पूर्ण रूप से समाप्त हो जाएगी। जिसके लिए छपरावासी आपको ह्रदय धन्यवाद देते है।

इस अवसर पर कैट प्रदेश अध्यक्ष अशोक वर्मा, कमल नोपनी कैट राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, राष्ट्रीय सचिव डा.रमेश गांधी, कोषाध्यक्ष प्रिंस कुमार, छपरा की पुर्व मेयर राखी गुप्ता, सारण प्रमंडल अध्यक्ष वरुण प्रकाश, शाहाबाद प्रमंडल अध्यक्ष बबल कश्यप, सासाराम से सुशील सोनी , गया अध्यक्ष संजय कुमार, खगड़िया अध्यक्ष शुभम कुमार, औरंगाबाद से उपेन्द्र कश्यप, प्रो.राजेन्द्र सर्राफ, सुनील खत्री, गुंजन खत्री, स्नेह कमल, शुभम कुमार, मनोज सोनी, विनय प्रसाद, मनु कुमार, शत्रुघ्न कुमार शामिल रहे।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें