Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

राज्य सभा चुनाव, राजद ने मनोज झा और अशफाक करीम को दिया टिकट

Patna: राज्यसभा की छह सीट के लिए आगामी 23 मार्च को होने वाले चुनाव को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. राष्ट्रीय जनता दल ने मनोज झा और अशफाक करीम को अपना उम्मीदवार घोषित किया है.

दोनों उम्मीदवार 12 मार्च को नामांकन दाखिल करेंगे. नामांकन की आखिरी तारीख 12 मार्च है. चुनाव 23 मार्च को होगा.

जेडीयू के अनिल कुमार सहनी, वशिष्ठ नारायण सिंह एवं महेंद्र प्रसाद, बीजेपी के धमेंद्र प्रधान और रविशंकर प्रसाद का कार्यकाल आगामी 2 अप्रैल को पूरा होने और पार्टी विरोधी गतिविधियों को लेकर जेडीयू के अली अनवर की सदस्यता समाप्त किए जाने से रिक्त होने वाली सीटों पर आगामी 23 मार्च को चुनाव होना है. इन सीटों के लिए बीजेपी की ओर से रविशंकर प्रसाद को अपना उम्मीदवार बनाया है.

243 सदस्यीय बिहार विधानसभा में वर्तमान में आरजेडी के 79, जेडीयू के 70, बीजेपी के 52, कांग्रेस के 27, सीपीआई माले के 3, एलजेपी और आरएलएसपी के 2—2 और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा सेक्युलर के 1 विधायक हैं. वहीं चार निर्दलीय विधायक हैं.

Exit mobile version