रेलवे का बिहार में अभूतपूर्व निवेश: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बिहार दौरा

रेलवे का बिहार में अभूतपूर्व निवेश: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बिहार दौरा

बेतिया: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव  आज एक दिवसीय बिहार दौरे पर हैं, जिसके तहत वे बेतिया, मुजफ्फरपुर और पटना रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण कर रहे हैं। इस अवसर पर उन्होंने बेतिया रेलवे स्टेशन पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया और रेलवे के विकास से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रकाश डाला।

उन्होंने बताया कि बिहार में रेलवे का कुल निवेश 95,566 करोड़ रुपये का है, जिससे अगले पाँच वर्षों में रेलवे नेटवर्क का संपूर्ण रूप से कायाकल्प होने जा रहा है। उन्होंने इस बदलाव को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि 2014 के बाद से बिहार में जितना नया रेलवे ट्रैक बनाया गया है, वह मलेशिया के संपूर्ण रेलवे नेटवर्क से अधिक है।

रेल मंत्री वैष्णव ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकसित किए जा रहे बेतिया रेलवे स्टेशन के 3डी मॉडल का अवलोकन किया। इसके साथ ही, उन्होंने बेतिया में निर्मित सड़क ऊपरी पुल (आर.ओ.बी.) को राष्ट्र को समर्पित करने के समारोह में भाग लिया। इस मौके पर, नारी शक्ति का सम्मान करते हुए, बहनों द्वारा आर.ओ.बी. का लोकार्पण किया गया।

रेल मंत्री के इस दौरे से बिहार के रेलवे नेटवर्क में हो रहे विकास कार्यों को नई गति मिलेगी और यात्रियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें