कुछ ट्रेनों के टर्मिनल को बदल कर आनंद विहार टर्मिनल के स्थान पर पुरानी दिल्ली किया गया

कुछ ट्रेनों के टर्मिनल को बदल कर आनंद विहार टर्मिनल के स्थान पर पुरानी दिल्ली किया गया

वाराणसी: रेलवे बोर्ड के निर्देश पर आनंद विहार टर्मिनल स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर- 01 से 07 तक कोविड -19 (आइसोलेशन) कोचों को कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार हेतु लगाया गया है. इस कारण आनंद विहार टर्मिनल स्टेशन पर प्लेटफॉर्म नंबर- 01 से 07 पर यात्री सुरक्षा के साथ सुचारू ट्रेन परिचालन के लिए निम्नलिखित ट्रेनों के टर्मिनल को बदल कर आनंद विहार टर्मिनल के स्थान पर दिल्ली किया गया है.

टर्मिनलों का बदलाव 16 जून, 2020 से अग्रिम आदेश तक जारी रहेगा.

1. 15 जून, 2020 को गाजीपुर सिटी से चलकर आनंद विहार टर्मिनल जाने वाली गाड़ी सं-02219 स्पेशल सुहैल देव एक्सप्रेस अपने निर्धारित टर्मिनेटिंग स्टेशन आनंद विहार टर्मिनल पर 08:00 बजे के स्थान पर दिल्ली स्टेशन के प्लेटफार्म सं-10 पर 08:10 बजे टर्मिनेट होगी.

2. 16 जून, 2020 को आनंद विहार टर्मिनल से ओरिजनेट होकर गाजीपुर सिटी आने वाली गाड़ी सं-02220 स्पेशल सुहैलदेव एक्सप्रेस आनंद विहार टर्मिनल से 18:45 बजे के स्थान पर दिल्ली स्टेशन के प्लेटफार्म सं-6 से 18:35 बजे ओरिजनेट होकर चलाई जाएगी.

3. 16 जून, 2020 को गाजीपुर सिटी से से चलकर आनंद विहार टर्मिनल जाने वाली गाड़ी सं-02233 स्पेशल गाजीपुर सिटी-आनंद विहार टर्मिनल सुपरफास्ट एक्सप्रेस अपने निर्धारित टर्मिनेटिंग स्टेशन आनंद विहार टर्मिनल पर 07:15 बजे के स्थान पर दिल्ली स्टेशन के प्लेटफार्म सं-05 पर 07:25 बजे टर्मिनेट होगी.

4. 19 जून, 2020 को आनंद विहार टर्मिनल से ओरिजनेट होकर गाजीपुर सिटी आने वाली गाड़ी सं-02234 स्पेशल आनंद विहार टर्मिनल- गाजीपुर सिटी सुपरफास्ट एक्सप्रेस आनंद विहार टर्मिनल से 19:10 बजे के स्थान पर दिल्ली स्टेशन के प्लेटफार्म सं-6 से 19:00 बजे ओरिजनेट होकर चलाई जाएगी.

5. 15 जून, 2020 को मुजफ्फरपुर से चलकर आनंद विहार टर्मिनल जाने वाली गाड़ी सं-02557 स्पेशल गोरखधाम एक्सप्रेस अपने निर्धारित टर्मिनेटिंग स्टेशन आनंद विहार टर्मिनल पर 07:40 बजे के स्थान पर दिल्ली स्टेशन के प्लेटफार्म सं-09 पर 07:50 बजे टर्मिनेट होगी.

6. 16 जून,2020 को आनंद विहार टर्मिनल से ओरिजनेट होकर मुजफ्फरपुर आने वाली गाड़ी सं-02558 स्पेशल गोरखधाम एक्सप्रेस आनंद विहार टर्मिनल से 14:50 बजे के स्थान पर दिल्ली स्टेशन के प्लेटफार्म सं-6 से 14:40 बजे ओरिजनेट होकर चलाई जाएगी.

7. 15 जून,2020 को रक्सौल से चलकर आनंद विहार टर्मिनल जाने वाली गाड़ी सं-05273 स्पेशल सत्याग्रह एक्सप्रेस अपने निर्धारित टर्मिनेटिंग स्टेशन आनंद विहार टर्मिनल पर 09:00 बजे के स्थान पर दिल्ली स्टेशन के प्लेटफार्म सं-05 पर 09:10 बजे टर्मिनेट होगी.

8. 16 जून,2020 को आनंद विहार टर्मिनल से ओरिजनेट होकर रक्सौल आने वाली गाड़ी सं-05274 स्पेशल सत्याग्रह एक्सप्रेस आनंद विहार टर्मिनल से 17:25 बजे के स्थान पर दिल्ली स्टेशन के प्लेटफार्म सं-9 से 17:15 बजे ओरिजनेट होकर चलाई जाएगी.

9. 21 जून,2020 को मोतिहारी से चलकर आनंद विहार टर्मिनल जाने वाली गाड़ी सं-04009 स्पेशल मोतिहारी-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस अपने निर्धारित टर्मिनेटिंग स्टेशन आनंद विहार टर्मिनल पर 18:15 बजे के स्थान पर दिल्ली स्टेशन के प्लेटफार्म सं-11 पर 18:30 बजे टर्मिनेट होगी.

10. 20 जून,2020 को आनंद विहार टर्मिनल से ओरिजनेट होकर मोतिहारी आने वाली गाड़ी सं-04010 स्पेशल आनंद विहार- मोतिहारी एक्सप्रेस आनंद विहार टर्मिनल से 23:45 बजे के स्थान पर दिल्ली स्टेशन के प्लेटफार्म सं-6 से 23:40 बजे ओरिजनेट होकर चलाई जाएगी.

0Shares
Prev 1 of 236 Next
Prev 1 of 236 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें