बिहार के पालीगंज में जनसभा के दौरान धंसा राहुल गांधी का मंच

बिहार के पालीगंज में जनसभा के दौरान धंसा राहुल गांधी का मंच

पटना (बिहार), 27 मई (हि.स.)। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पटना के बख्तियारपुर और पालीगंज में सोमवार को जनसभाओं को संबोधित कया। पाटलिपुत्रा लोकसभा क्षेत्र के पालीगंज में राहुल गांधी जैसे ही मंच पर पहुंचे मंच का एक हिस्सा धंस गया। इस दौरान पाटलिपुत्रा से आईएनडीआई गठबंधन से राजद की उम्मीदवार मीसा भारती ने राहुल गांधी का हाथ पकड़कर उन्हें संभाला। राहुल गांधी ने कहा कि मैं ठीक हूं और मुस्कुराते हुए जनसभा की शुरूआत कर लोगों का अभिवादन किया।

राहुल ने पालीगंज में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि एक इंटरव्यू में मोदी जी ने कहा था कि बड़े-बड़े फैसले मैं नहीं लेता परमात्मा लेते हैं। ये ऐसा ईडी से बचने के लिए कहते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर ईडी उनसे अडाणी पर सवाल करेगी। प्रधानमंत्री को नसीहत देते हुए उन्होंने कहा कि मोदी जी आप लंबे-लंबे भाषण देना बंद कीजिए और देश को बांटने की कोशिश मत करिए।

इससे पहले राहुल गांधी ने बख्तियारपुर में कांग्रेस उम्मीदवार अंशुल के पक्ष में जनसभा को संबोधित करते हुए इस बात की गारंटी दी कि नरेन्द्र मोदी इस बार प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने दस साल में कुछ नहीं किया। साथ ही कहा कि पीएम कुछ भी कहें लेकिन चार जून के बाद आईएनडीआई गठबंधन की सरकार बनाने जा रही है। कांग्रेस नेता ने कहा कि ये चुनाव संविधान का चुनाव है। भाजपा वालों ने कहा है कि हम इस संविधान को फाड़ कर फेंक देंगे। तेजस्वी ने बिहार में आप लोगों को रोजगार दिया और देश में 30 लाख रोजगार हैं, जिसे वो देने का काम करेंगे। इसलिए आप भारी मतों से अंशुल को विजयी बनाएं।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें