प्रधानमंत्री 30 मई को नबीनगर में बनने वाले Power Plant का करेंगे शिलान्यास : सम्राट चौधरी

प्रधानमंत्री 30 मई को नबीनगर में बनने वाले Power Plant का करेंगे शिलान्यास : सम्राट चौधरी

– एनटीपीसी के दूसरे सबसे बड़े विद्युत संयंत्र से बिहार को मिलेगी 1500 मेगावाट ऊर्जा

पटना, 18 मई (हि.स.)। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी औरंगाबाद जिले के नबीनगर में 29947.91 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले सुपर थर्मल पावर प्लांट का शिलान्यास 30 मई को करेंगे। इससे बिहार को 1500 मेगावाट बिजली मिलेगी। यह एनटीपीसी का देश में दूसरा सबसे बड़ा विद्युत उत्पादन संयंत्र होगा।

सम्राट चौधरी ने बिहार की बढ़ती ऊर्जा आवश्यकताओं को देखते हुए नबीनगर सुपर थर्मल पावर स्टेशन (एनएसटीपीएस) के क्षमता विस्तार स्टेज-2 को मंजूरी देने के लिए प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद दिया।

उन्होने कहा कि स्टेज-2 के तहत यहां पर 800-800 मेगावाट बिजली उत्पादन क्षमता वाली तीन नयी इकाइयां स्थापित की जायेंगी,जिससे कुल 2400 मेगावाट बिजली का उत्पादन होगा।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें