Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

प्रकाश उत्सव में आएँगे पीएम मोदी, सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त

पटना: गुरु गोविंद सिंह जी के 350 वीं जयंती के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल प्रकाश उत्सव में शामिल होने पटना पहुंचेंगे. प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा को लेकर व्यापक तैयारी की जा रही है. प्रधानमंत्री मोदी को सुरक्षा प्रदान करने वाली स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप लगातार सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा कर रही है. प्रधानमंत्री के पटना प्रवास के दौरान तकरीबन 1500 से ज्यादा सुरक्षाकर्मी उनकी सुरक्षा में तैनात होंगे. स्निफर डॉग के अलावा बम निरोधक दस्ते को भी गांधी मैदान में तैनात कर दिया गया है. 

प्रकाश उत्सव के कार्यक्रम के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी 3 घंटे पटना में बिताएंगे और इस दौरान वह गांधी मैदान में ज्यादा वक्त रहेंगे जहां पर सिखों की धार्मिक किताब गुरु ग्रंथ साहिब को रखा गया है.

गौरतलब है कि इसी गांधी मैदान में 27 अक्टूबर 2013 को नरेंद्र मोदी जब लोकसभा के चुनाव के दौरान भाजपा के प्रधानमंत्री के प्रत्याशी थे और एक रैली को संबोधित करने पटना आए थे उसी दौरान इंडियन मुजाहिद्दीन का आतंकवादियों ने गांधी मैदान में कई धमाके किए थे.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी गांधी मैदान में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर निरीक्षण किया था.

Exit mobile version