Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

भारत में सबसे जायदा सारण में हो रही है अपराधिक घटनाएँ: रूडी

छपरा: केंद्रीय मंत्री व स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रूडी ने सोमवार को आयोजित प्रेस वार्ता में नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि मै पिछले तीस सालों से सारण की राजनीती में हूँ. ऐसा पहले कभी नही हुआ. जितना पुरे देश में अपराधिक घटनाएँ नही हो रही उतना सारण जिले में हो रही है. अपराधियों में प्रशासन का खौफ खत्म हो गया है. अपराधी बेलगाम हो चुके है.

उन्होंने कहा कि राज्य में जाति के आधार पर राजनीति हो रही है. सूबे की सरकार जेल से तीसरा मुख्यमंत्री राज्य चला रहा है.

सांसद ने राज्य सरकार पर लगाया आरोप

स्थानीय सांसद रूडी ने राज्य सरकार पर आरोप लगाया कि उद्घुत शक्ति उपकेन्द्र की योजना केंद्र सरकार की है. लेकिन राज्य सरकार इसका श्रेय लेने के लिए आपा-धापी में इसका शिलान्याश किया है. उद्धुत शक्ति उपकेन्द्र से सीवान को 60 मेगा वाट बिजली मिलेगी लेकिन सारण को जीरो वाट. उन्होंने कहा कि उस दिन इसका शिलान्याश होगा जिस दिन सारण को 60 से 65 मेगा वाट बिजली मिलेगी.

Exit mobile version