Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

राष्ट्रपति चुनाव के लिए कल डाले जाएंगे वोट

पटना: राष्ट्रपति चुनाव के लिए कल यानी 17 जुलाई सोमवार को वोट डाले जाएंगे. शनिवार को विधानसभा में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस करते हुए सभा सचिव आरएस राय ने कहा कि पोलिंग के लिए बिहार विधान सभा मे सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. सभा वाचनालय को पोलिंग कक्ष बनाया गया है और उपसचिव स्तर के चार अधिकारियों की बतौर पोलिंग अफसर तैनाती की गई है.

राष्ट्रपति चुनाव को लेकर शनिवार को विधानसभा परिसर में अधिकारियों को डीएम एसके अग्रवाल ने ट्रेंनिग दी. सोमवार को 242 विधायक अपने मत का प्रयोग करेंगे. मतदान 10 बजे सुबह से शाम 5 बजे तक चलेगा.

चुनाव में एनडीए की ओर से रामनाथ कोविंद और यूपीए की ओर से मीरा कुमार मैदान में है.

Exit mobile version