Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

राष्ट्रपति बनने के बाद पहली बार बिहार आये रामनाथ कोविंद

Patna: राष्ट्रपति बनने के बाद रामनाथ कोविंद पहली बार बिहार आ रहे हैं. वे यहां सम्राट अशोक कन्वेंशन सेंटर के बापू सभागार में तीसरे कृषि रोडमैप को लांच करेंगे. उनके आगमन की सारी तैयारियां पूरी हो गयी हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को दोपहर बाद बापू सभागार पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया. राष्ट्रपति के आगमन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. लांचिंग समारोह में राज्यपाल सतपाल मलिक, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी समेत मंत्रिमंडल के सभी सदस्य मौजूद रहेंगे.

राष्ट्रपति सेना के विशेष विमान से सुबह 11:25 बजे पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे और 12 बजे सम्राट अशोक कन्वेंशन सेंटर के बापू सभागार में कृषि रोडमैप को लांच करेंगे. इसके पहले वे 11:45 बजे राजभवन के पास पहले राष्ट्रपति डाॅ राजेंद्र प्रसाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे. राष्ट्रपति कृषि रोडमैप लांच करने के बाद दोपहर 1:05 बजे गांधी मैदान के पास लोकनायक जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा पर फूल चढ़ायेंगे. राजभवन में दोपहर का भोजन करने के बाद वे शाम 4:16 बजे दिल्ली के लिए प्रस्थान कर जायेंगे.

Exit mobile version