Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

प्रत्यय अमृत बनाए गए अपर मुख्य सचिव

पटना: सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से बुधवार को जारी अधिसूचना के मुताबिक 1991 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (भाप्रसे) के अधिकारी प्रत्यय अमृत को अपर मुख्य सचिव के रूप में प्रोन्नति दी गई है।इनके अलावा बिहार सरकार ने आईपीएस अधिकारी का भी तबादला किया है।

गृह विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक बिहार सरकार ने बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस बल-3 के कमांडेंट सुशील कुमार को बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस बल-17 का भी एडिशनल चार्ज दिया है।

सरकार ने अपराध अभिलेख ब्यूरो के पुलिस अधीक्षक गौरव मंगला को पटना होमगार्ड के कमांडेंट बनाया है। साथ ही इन्हें सहायक अग्निशमन पदाधिकारी की भी जिम्मेदारी दी गई है।

इसके अलावा 2006 बैच की आईपीएस अफसर एस प्रेमलथा को होमगार्ड की डीआईजी सह महासमादेष्टा की जिम्मेदारी दी गई है। इनके अलावा भोजपुर के एसपी राकेश कुमार दूबे को अश्वारोही विशेष सशस्त्र पुलिस के कमांडेंट का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

Exit mobile version