Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

Corona पर पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक ने लिखी कविता, कर्मचारियों को कर रहा प्रेरित

Varanasi/Chhapra: देश Corona Virus संक्रमण से उत्पन्न मुश्किल दौर से गुजर रहा है. ऐसे में देश की लाइफलाइन कही जाने वाली भारतीय रेल के कर्मचारियों को प्रेरित करती एक कविता की खूब चर्चा हो रही है.

यह कविता पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक एल० सी० त्रिवेदी ने लिखी है. जो समसामयिक और इस मुश्किल दौर में देश सेवा में जुटे रेलवे के कर्मचारियों को नई ऊर्जा दे रहा है.

पढ़िए उनकी कविता
CORONA

कोरोना को हराना है
रेल को चलाना है ।

रेलों से पहुँचेगी आवश्यक सामग्री सब दूर
जनता को मिलेगी कोरोना से लड़ने की ताक़त भरपूर ।

लक्ष्मण रेखा को नहीं फाँदेंगे
खुद को और दूसरों को इस रोग से बचाएँगे ।

मोदी की सलाह का करेंगे पूरा पालन
जिससे भारत का संसार में रहेगा रुतबा क़ायम ।

आरोग्य सेतु ऐप को करेंगे डाउनलोड
जिसमें समाहित हैं कोरोना को हारने का भेद ।

आयुष मंत्रालय ने दिया है कोरोना को हराने का नुस्क़ा
इसका इस्तेमाल करने से होगा सबको भरपूर फ़ायदा।

ग्रह मंत्रालय भी कर रहा है जारी दिशा निर्देश
बारीकी से जाँच हो रही जो गए थे हाल में विदेश ।

मोदी के नेतृत्व में भारतवासियों को है पूरा विश्वास
की देश से होगा कोरोना वाइरस का पूर्ण विनाश।

इसे भी पढ़े:#छपरा में रेल डिब्बों को बनाया गया आइसोलेशन वार्ड, वाराणसी रेल मंडल में 32 डिब्बे बनेंगे आइसोलेशन वार्ड

Exit mobile version