Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर, 12 मरीजों की मौत

पटना: पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) के जूनियर डॉक्टर मेडिकल छात्रों पर पीजी मैट की काउंसेलिंग के दौरान हुए लाठीचार्ज के विरोध में बुधवार को  हड़ताल पर चले गये. इस कारण बुधवार को 12 मरीजों की मौत हो गयी. वहीं, इमरजेंसी वार्ड में एक भी ऑपरेशन नहीं हो सका और ओपीडी से करीब 500 मरीजों को बिना इलाज लौट जाना पड़ा. वार्डों में भरती  100 मरीज दूसरे अस्पताल चले गये.

हालांकि, इमरजेंसी में रोज की तरह 400 नये मरीजों का इलाज हुआ. जूनियर डॉक्टरों ने गुरुवार को भी हड़ताल पर रहने का एलान किया है. वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर बाहर से 50 डॉक्टरों को पीएमसीएच बुलाने का निर्देश दिया गया था, जिनमें 22 डॉक्टरों ने अपनी सेवा भी दी.

लेकिन, मरीजों की संख्या अधिक होने के कारण वैकल्पिक व्यवस्था का खास असर नहीं दिखा. मरीजों का कहना था कि अस्पताल प्रशासन उचित व्यवस्था नहीं कर सका. इसके कारण मरीज व उनके परिजनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

Exit mobile version