नयी दिल्ली: भारत-अफ्रीका फोरम शिखर सम्मेलन का आज चौथा और अंतिम दिन है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधन की शुरुआत दक्षिण अफ्रीका के दिवंगत राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला को याद करते हुए कहा कि भारत और दक्षिण अफ्रीका की संस्कृति में काफी समानताएं हैं. उन्होंने कहा कि ‘‘1.25 अरब भारतीयों और 1.25 अरब अफ्रीकियों के दिलों की धड़कन एक है. यह सिर्फ भारत और अफ्रीका की मुलाकात नहीं है आज एक-तिहाई मानव जाति के सपने एक छत के नीचे इकट्ठा हुए हैं.’’ http://
शिखर सम्मेलन में विभिन्न अफ्रीकी देशों के प्रमुखों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हम दुनिया में एक सुर में बोले हैं और हमने आपस में समृद्धि के लिए साझेदारी की है. भारत और अफ्रीका के संबंध सामरिक एवं आर्थिक हितों से ऊपर हैं. भारत और अफ्रीका के बीच संबंध चार हजार साल पुराना है. इस सम्मेलन में 54 अफ्रीकी देश हिस्सा ले रहे हैं. जिसमें 40 देशों के राष्ट्राध्यक्ष शामिल है. अफ्रीका में 20 लाख से ज्यादा प्रवासी भारतीय रहते है.