Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

पटना एयरपोर्ट पर लैंडिंग के वक्त पक्षी से टकराया गो एयर का विमान, टला बड़ा हादसा

Patna: शनिवार की सुबह पटना एयरपोर्ट पर एक बार फिर बड़ा हादसा होते-होते टल गया. यहां लैंडिंग के दौरान गो एयर का विमान पक्षी से टकरा गया. हालांकि, इस घटना में किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ है.

गौरतलब है कि शनिवार को दिल्ली से पटना आ रही गो-एयर का विमान G-135 लैंडिग के वक्त पक्षी से टकरा गया था. घटना सुबह 10 बजकर 20 मिनट पर हुई है. इसमें किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ और विमान सुरक्षित लैंड कर गया. लेकिन बार-बार हो रही बर्ड हीटिंग की इस घटना से यात्रियों को सुरक्षा की चिंता सता रही है.

पटना एयरपोर्ट पर हमेशा इस प्रकार की घटना सामने आती रहती है. पिछले महीने भी रनवे पर लैंडिग के दौरान एक विमान पक्षी से टकरा गया था. बार-बार इस तरह के हादसे होने के बावजूद एयरपोर्ट ऑथरिटी और प्रशासन की ओर से इस दिशा में सुरक्षा के कोई कदम नहीं उठाए जा रहे हैं.

Exit mobile version