हाईकोर्ट में तेजस्वी-तेजप्रताप यादव के खिलाफ दायर हुई जनहित याचिका
पटना: बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव के विरुद्ध पटना हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गयी है. इस जनहित याचिका में यह कहा गया है कि इन्होंने पिछले विधानसभा चुनाव में नामांकन भरते समय अपनी संपत्तियों का पूरा ब्यौरा नहीं दिया था.
याचिकाकर्ता ने दोनों के निर्वाचन और चुनाव को अवैध बताते हुए इसे रद्द करने की मांग की है. इसके अलावाा इस जनहित याचिका में उनकी बेनामी संपत्ति की जांच सीबीआई से कराने की भी मांग की गयी है.
मालूम हो कि लालू प्रसाद के दोनों बेटे पहली बार बिहार विधानसभा के सदस्य और बिहार सरकार में मंत्री बने हैं.
(Visited 168 times, 1 visits today)