Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम पर CM बोले- पर्यावरण के लिए बिजली के वाहन उपयोगी

Patna: पेट्रोल-डीजल के दामों में हर रोज हो रही बढ़ोतरी से आम लोग प्रभावित हो रहे हैं. पूरे देश में इसे लेकर अब बात होने लगी है. अन्य राज्यों की तरह बिहार में भी पेट्रोल शतक लगाने की ओर लगातार बढ़ रह है. पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बयान दिया.

सरस्वती पूजा समारोह में शामिल होने के बाद सीएम नीतीश ने पत्रकारों के इस सवाल का जवाब दिया. उन्होंने चिंता जाहिर करते हुए कहा, अभी तो बढ़ा हुआ है कीमत सही में. आगे कहा- सभी लोगों को अच्छा लगता है कि पेट्रोल डीजल के कीमत नहीं बढ़े. पर्यावरण की दृष्टि से बिजली के वाहन उपयोगी हैं. सीएम नीतीश ने कहा कि पेट्रोल-डीजल के वाहनों से पर्यावरण पर असर पड़ता है.

Exit mobile version