Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

पटना हाईकोर्ट में अब सप्ताह में चार दिन होगी फिजिकल सुनवाई

पटना: पटना हाई कोर्ट में अब फिजिकल सुनवाई शुरू होगी। मुख्य न्यायाधीश संजय करोल और अन्य न्यायाधीशों के साथ मंगलवार को समन्वय समिति की हुई बैठक के बाद यह निर्णय किया गया है।
निर्णय के अनुसार 27 सितंबर से फिजिकल सुनवाई शुरू होगी, जो सप्ताह में चार दिन ही होगी। इस दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा। हाईकोर्ट में केवल उन्हीं लोगों को जाने की अनुमति होगी, जिनके मुकदमे की सुनवाई होनी है। इसके लिए पास भी जारी होगा। कोर्ट के तीन गेटों पर समन्वय समिति के पदाधिकारी तैनात रहेंगे। कोरोना नियमों की अनदेखी नहीं की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि हाईकोर्ट में फिजिकल सुनवाई बंद होने से वकील इस पर काफी नाराजगी जता रहे थे। कोरोना की दूसरी लहर थमने के बाद अब हाईकोर्ट में इसे शुरू करने का फैसला किया है।

Exit mobile version