Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

मुख्यमंत्री नीतीश ने गुजरात से 14 हजार रेमडेसिविर इंजेक्शन लाने का दिया आदेश

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोरोना से लड़ाई के बीच एक बड़ा कदम उठाया है। बिहार के मरीजों की जान बचाने के लिए सीएम नीतीश ने गुजरात से 14000 रेमडेसिविर इंजेक्शन लाने का आदेश रविवार को दिया है।
मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी गई कि बिहार में रेमडेसिविर इंजेक्शन की किल्लत को देखते हुए सीएम नीतीश ने बड़ा निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री ने गुजरात के अहमदाबाद से स्पेशल प्लेन भेजकर 14000 रेमडेसिविर इंजेक्शन लाने का आदेश दिया है। इस ट्वीट में यह भी लिखा गया है कि जल्द से जल्द इस इंजेक्शन को बिहार लाया जायेगा ताकि सही समय पर मरीजों को यह दिया जा सके और उनकी जान बचाई जा सके।
उल्लेखनीय है कि बीते दिन शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था कि “कोरोना के कारण हमलोग मानवता पर आये अब तक के सबसे गंभीर संकट का सामना कर रहे हैं।इससे उबरने के लिए सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ जरूरी उपाय कर रही है। इस जंग में आप सभी का सहयोग जरूरी है।कृपया जागरूक और सतर्क रहें, सकारात्मक सोच रखें, डॉक्टरों की सलाह और गाइडलाइंस का पालन करें।
Exit mobile version