Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

बिहार में सूखे को लेकर विधानसभा में विपक्ष ने सरकार को घेरा, किसनों के कर्जमाफी की उठी मांग

Patna: सोमवार को बिहार विधानसभा में मानसून सत्र के दौरान राजद और कांग्रेस के सदस्यों ने सदन में जमकर हंगामा किया. राज्य में सूखे की स्थिति और किसानों का कर्ज माफ करने को लेकर राजद और कोंग्रेस सदस्यों ने सदन में सरकार पर हमला बोला.

विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि बारिश ना होने के कारण पूरा राज्य सूखाग्रस्त है. सरकार इस प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए पहले से इंतजाम करने में पूरी तरह विफल साबित हुई है.
आपदा प्रबंधन के दिशा-निदेर्श के अनुसार 19 प्रतिशत से कम बारिश होने पर मई-जून तक किसानों को डीजल अनुदान बांट देना चाहिए था.

किसानो के कर्ज माफी के लिए तजस्वी ने उठाई आवाज:
उन्होंने कहा कि किसानों का कर्ज तुरंत माफ होना चाहिए और राहत के अन्य उपायों पर विचार के लिए सदन में तुरंत इस पर चर्चा होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार के साथ समझौता होने के बावजूद वाणसागर से सिंचाई के लिये बिहार को एक बूंद पानी भी नहीं मिल रहा है.

Exit mobile version