Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

पटना IGIMS में शुरू हुई OPD सेवा, जानिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया

पटना के आइजीआइएमएस में सवा दो महीने बाद शनिवार से ओपीडी सेवा शुरू हो गयी. ओपीडी शुरू होने के पहले ही दिन 78 मरीज इलाज के लिए पहुंचे. अभी ओपीडी में सीमित संख्या में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है. ऑनलाइन के जरिये ही अप्वाइंटमेंट मिल रहा है. शुरुआत में 50 मरीज मेडिसिन व 30 सर्जरी विभाग कुल 80 मरीजों की संख्या सीमित की गयी है. दूसरी ओर पीएमसीएच, और एम्स में पहले से ही ओपीडी चल रहा था, वहां पर भी अब मरीजों की संख्या बढ़ गयी है.

ओपीडी में आने वाले सभी रोगियों व उनके एक परिजन की एंटीजन रैपिड किट से जांच की जा रही है. रिपोर्ट निगेटिव होने पर ओपीडी में प्रवेश मिल रहा है. वहीं, इलाज कराने आये मरीज व उनके परिजनों ने बताया कि मोबाइल एप से आनलाइन पंजीयन का सबसे बड़ा फायदा यह है कि मरीज अपनी मर्जी से डाक्टर, तिथि, समय चुन सकेंगे. एप से सभी भुगतान करने के साथ वे अपनी जांच रिपोर्ट भी अपलोड कर सकेंगे. डाक्टर भी इन रिपोर्ट को देख सकते हैं और रोगी को परामर्श दे रहे हैं. इसी एप से टेली मेडिसिन सेवा से जुड़ कर घर बैठे रिपोर्ट दिखाकर फालोअप इलाज प्राप्त किया जा रहा है़

Exit mobile version