Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

खिलाड़ियों के लिए खुशखबरी, जानिए बहाली में कितना फीसदी पद आरक्षित

पटना: राज्य सरकार ने खेल को बढ़ावा देने के साथ-साथ खिलाड़ियों को भी तवज्जो देने के लिए एक विशेष पहल शुरू की है. पुलिस महकमे में होने वाली बहालियों से इसकी शुरुआत की गयी है. डीजीपी पीके ठाकुर ने कहा कि पुलिस में सिपाही से लेकर दारोगा तक की सभी तरह की बहाली में एक फीसदी पद सिर्फ खिलाड़ियों के लिए आरक्षित किया गया है.
इन पदों पर राज्य, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को बहाली में खासतौर से तवज्जो दी जायेगी. वर्तमान में दारोगा के 1734 पदों पर होने वाली बहाली में एक फीसदी पद यानी 17 पदों पर खिलाड़ियों की सीधी बहाली की जा रही है. इसी तरह आने वाले समय में 10 हजार सिपाहियों की भी बहाली होने जा रही है, जिसमें 100 पद खिलाड़ियों के लिए आरक्षित रहेंगे. डीजीपी शनिवार को बीएमपी-5 में मौजूद मिथिलेश स्टेडियम में 36वीं अखिल भारतीय पुलिस घुड़सवारी प्रतियोगिता के शुभंकर का उद्घाटन कर रहे थे. बिहार में पहली बार इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. यह प्रतियोगिता 29 दिसंबर से 7 जनवरी तक होगी.

Exit mobile version