Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

बिहार दिवस के अवसर पर इन पर्यटन स्थलों पर मुफ्त में घुमायेगी सरकार, पढ़िये

बिहार दिवस के मौके पर सरकार की ओर से तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. आपको बता दें कि 22-23 मार्च को कार्यक्रम का आयोजन होने जा रहा है. राज्य में अलग-अलग विभागों के तहत अलग-अलग कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. अगर शिक्षा विभाग की बात करें तो इसके तहत पूरे राज्य के 70,000 सरकारी स्कूलों में प्रभात फेरी निकाली जाएगी. साथ ही राजधानी पटना के गांधी मैदान में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा. इसमें जावेद अली, मैथिली ठाकुर, इमडियन आसियान बैंड, दीपाली सहाय, ऐश्वर्य निगम और सलमान अली जैसे कलाकार शामिल होंगे..

बिहार म्यूजियम में महिला लोक कलाकारों की कलाओं की प्रदर्शनी लगेगी. इसके अलावा स्कूली बच्चों के पूरे राज्य के म्यूजियम में मुफ्त भ्रमन होगा. राज्य के विभिन्न पर्यटन स्थलों में बच्चे मुफ्त में भम्रण कर सकेंगे. राजगीर के नेचर सफारी से लेकर पश्चिम चंपारण के वालमीकिनगर में बच्चों का मुफ्त भम्रण होने जा रहा है. इसके अलावा पटना का चिड़ियाघर भी बच्चों के लिए मुफ्त होगा, बिहार दिवस को लेकर पटना के मंगल तालाब, राजगीर, बोधगया और वैशाली में लेजर शो का आयोजन होने वाला है.

Exit mobile version