बिहार में IAS अधिकारियों का हुआ तबादला, कई जिलों के उप विकास आयुक्त भी बदले

बिहार में IAS अधिकारियों का हुआ तबादला, कई जिलों के उप विकास आयुक्त भी बदले

Patna: बिहार में भारतीय प्रशासनिक सेवा के 13 अधिकारियों समेत कई जिलों के उप विकास आयुक्त का तबादला किया गया है. बिहार सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है. 

जारी अधिसूचना का अनुसार  संजीव कुमार सिन्हा, भा0प्र0से0 (बी एच 86) अध्यक्ष-सह-सदस्य, राजस्व पर्षद्, बिहार, पटना अगले आदेश तक मुख्य जाँच आयुक्त, सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार, पटना के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे।

(डॉ०) वन्दना किनी, भा0प्र0से0 (बी एच :89) अपर मुख्य सचिव श्रम संसाधन विभाग, बिहार, पटना को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक मुख्य परामर्शी, बिहार राज्य योजना पर्षद पटना के पद पर पदस्थापित किया जाता है।

मिहिर कुमार सिंह, मा०प्र०से0 (बी एच 93). आयुक्त, तिरहुत प्रमण्डल, मुजफ्फरपुर को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक प्रधान सचिव, पंचायती राज विभाग, बिहार, पटना के पद पर पदस्थापित किया जाता है।

2 उपर्युक्त व्यवस्था के आलोक में श्री अरविन्द कुमार चौधरी, प्रधान सचिव, पंचायती राज विभाग, बिहार, पटना के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त हो जाएँगे।

अरविन्द भा0प्र0से0 (बी एच 95), प्रधान सचिव, ग्रामीण विकास विभाग, बिहार, पटना (अतिरिक्त कुमार चौधरी, प्रभार परीक्षा नियंत्रक, बिहार राज्य संयुक्त प्रवेश परीक्षा पर्षद्, पटना/जाँच आयुक्त, सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार, पटना) को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक प्रधान सचिव, श्रम संसाधन विभाग, बिहार, पटना के पद पर पदस्थापित किया जाता है।

अरविन्द कुमार चौधरी अगले आदेश तक परीक्षा नियंत्रक, बिहार राज्य संयुक्त प्रवेश परीक्षा पर्षद्, पटना/ जाँच आयुक्त, सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार, पटना के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे।

बालामुरुगन डी०, भा0प्र0से0 (बी एच 2005), सचिव, ग्रामीण विकास विभाग, बिहार, पटना (अतिरिक्त प्रभार परियोजना निदेशक, बिहार ग्रामीण जीवकोपार्जन परियोजना / राज्य मिशन निदेशक, राज्य ग्रामीण जीवकोपार्जन मिशन-सह-आयुक्त स्व-रोजगार, ग्रामीण विकास विभाग, बिहार, पटना / अध्यक्ष, बिहार तकनीकी सेवा आयोग, पटना) वर्तमान पदस्थापन से सम्बद्ध विभाग (ग्रामीण विकास विभाग, बिहार, पटना) के पूर्ण प्रभार में रहेंगे।

बी. राजेन्दर भाoप्रoसे० (बी एच 95) (केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति से वापसी के उपरान्त पदस्थापन हेतु प्रतीक्षारत -सम्प्रति अवकाश पर) को अगले आदेश तक प्रधान सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार, पटना के पद पर पदस्थापित किया गया है। अगले आदेश तक प्रधान सचिव, जन शिकायत, सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार, पटना/ मिशन निदेशक, बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाइटी, पटना के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे। यह व्यवस्था श्री राजेन्दर द्वारा प्रधान सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग का प्रभार ग्रहण किए जाने की तिथि से प्रभावी होगी।

राजेन्दर द्वारा प्रधान सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग का प्रभार ग्रहण किए जाने की तिथि से श्री चैतन्य प्रसाद, भा0प्र0से0 (बी एच :90) (अपर मुख्य सचिव, गृह विभाग, बिहार, पटना / अतिरिक्त प्रभार अपर मुख्य सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार, पटना/ अपर मुख्य सचिव, निगरानी विभाग, बिहार, पटना/ अपर मुख्य सचिव, जन शिकायत, सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार, पटना और मिशन निदेशक, बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाइटी, पटना) अपर मुख्य सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार, पटना, अपर मुख्य सचिव, जन शिकायत, सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार, पटना और मिशन निदेशक, बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोर के अतिरिक्त प्रभारों से मुक्त हो जाएंगे।

नर्मदेश्वर लाल, भा०प्र० से ० (श्री एच :98), सचिव, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग, बिहार, पटना को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक सचिव, गन्ना उद्योग विभाग, बिहार, पटना के पद पर पदस्थापित किया गया है। 

एन. सरवन कुमार, भा0प्र0से0 बी एच 2000). सचिव, कृषि विभाग, बिहार, पटना अगले आदेश तक सचिव, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग, बिहार, पटना के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे।

मनीष कुमार, भा०प्र०से० (बीएच 2005), प्रमण्डलीय आयुक्त, दरभंगा प्रमण्डल, दरभंगा अगले आदेश तक प्रमण्डलीय आयुक्त, तिरहुत प्रमण्डल, मुजफ्फरपुर के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे।

गोरखनाथ, भा०प्र०सेवा (बी एच 2006). सचिव, स्वास्थ्य विभाग, बिहार, पटना को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक प्रमण्डलीय आयुक्त, पूर्णिया प्रमण्डल, पूर्णिया के पद पर पदस्थापित किया गया है। गोरखनाथ अगले आदेश तक प्रमण्डलीय आयुक्त, कोसी प्रमण्डल, सहरसा के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे।

आरिफ अहसन, भा०प्र०सं० (बी एच 2017), उप विकास आयुक्त, जमुई को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक नगर आयुक्त, पूर्णिया के पद पर पदस्थापित किया गया है।

कुमार गौरव भा०प्र०सं० (बीएच: 2017). उप विकास आयुक्त, कैमूर को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक नगर आयुक्त, दरभंगा के पद पर पदस्थापित किया गया है।

योगेश कुमार सागर, भा०प्र०स० (बी एच :2017), उप विकास आयुक्त, बक्सर को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक नगर आयुक्त, भागलपुर के पद पर पदस्थापित किया गया है।

अभिलाषा शर्मा, भा0प्र0से0 (बी एच 2017), उप विकास आयुक्त, खगड़िया को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक नगर आयुक्त, गया के पद पर पदस्थापित किया गया है।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें