Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

बिहार में एनटीपीसी की बाढ़ सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट यूनिट-2 राष्ट्र को समर्पित

पटना, 18 अगस्त (हि.स.)। केंद्रीय ऊर्जा, नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने शुक्रवार को राज्य के बाढ़ में बाढ़ सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट की 660 मेगावाट यूनिट 2 को समर्पित किया।

इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने यूनिट को सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए परियोजना में शामिल सभी इंजीनियरों और श्रमिकों सहित टीम एनटीपीसी को बधाई दी। इस अवसर पर मंत्री ने बिहार की 90 प्रतिशत से अधिक बिजली आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए एनटीपीसी की सराहना की। केंद्रीय मंत्री ने परियोजना की इकाई #2 (660MW) के पूरा होने से जुड़े इंजीनियरों व श्रमिकों को सम्मानित किया।

इस मौके पर सीएमडी के श्रीकांत, निदेशक (एचआर) दिलीप कुमार पटेल, निदेशक (परियोजना) उज्ज्वल कांति भट्टाचार्य, एनटीपीसी के वरिष्ठ अधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे।

Exit mobile version