Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

पद धन इकट्ठा करने के लिए नहीं, बल्कि काम करने के लिए मिलता है: नीतीश

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कोई कमी नहीं कर रहे लालू यादव पर तंज कसने में. जब भी मौका मिलता है वे लालू यादव और उनके परिवार पर निशाना साधने से नहीं कतराते. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना में सोमवार को कहा कि प्रारंभ से ही हम लोग राजनीति में वंशवाद और परिवारवाद के खिलाफ रहे हैं.

उन्होंने कहा कि राजनीति में वंशवाद की शुरुआत कांग्रेस से ही हुई है. बेनामी संपत्ति और भ्रष्टाचार के मामले में घिरे राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि पद धन अर्जन करने के लिए नहीं, बल्कि काम करने के लिए मिलता है. पटना में लोकसंवाद कार्यक्रम के बाद संवाददाताओं से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, ‘पद धन इकट्ठा करने के लिए नहीं मिलता, बल्कि काम करने के लिए मिलता है. भ्रष्टाचार और गलत तरीके से इकट्ठा किया गया धन किसी के काम नहीं आता. जो गलत करेगा वो कभी ना कभी पकड़ा जाएगा. पाप कभी छुपता नहीं है.’

Exit mobile version