Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सन्यास का ऐलान कर सभी को चौकाया

Patna:  बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार के अंतिम दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक ऐलान कर सभी को चौका दिया. 

नीतीश कुमार ने पूर्णिया के धमदाहा की रैली में कहा कि ‘आप जान लीजिए आज तीसरे चरण के प्रचार का आखिरी दिन है. अब परसों चुनाव है और ये मेरा अंतिम चुनाव है. अंत भला तो सब भला.

नीतीश कुमार ने अपने बयान से बिहार के राजनितिक गलियारे में हलचल पैदा कर दी है. नीतीश कुमार जेपी आन्दोलन से जुड़े नेता है. राजनीति के नफा नुकसान को वे बखूबी जानते है. नीतीश कुमार का यह बयान उनके लिए फायदेमंद साबित होता है या फिर जनता उनके बातों का ध्यान नहीं देती यह तो 10 नवम्बर को आने वाले परिणाम ही बताएँगे.

लोकनायक जयप्रकाश नारायण के शिष्य नीतीश कुमार ने साल 1977 में अपना पहला चुनाव लड़ा था. वह कई बार लोकसभा के सांसद रहे, वे अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में मंत्री भी रहे. नीतीश कुमार साल 2005 से बिहार के मुख्यमंत्री हैं.

हालांकि नीतीश कुमार के इस बयान पर जनता दल यूनाइटेड ने सफाई देते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री का आशय अंतिम दिन के चुनाव से था अंतिम चुनाव से नहीं.

Exit mobile version