Patna: बिहार विधानसभा चुनाव में जीत के बाद सांतवी बार मुख्यमंत्री बने नीतीश कुमार ने मंगलवार को कैबिनेट की पहली बैठक की अध्यक्षता की.
बैठक में विधानसभा के सत्र की तारीखों को लेकर निर्णय हुआ. कैबिनेट ने 23 से 27 नवम्बर तक विधानसभा का सत्र बुलाने के प्रस्ताव को पास कर दिया.
विधानसभा के इस सत्र में नवनिर्वाचित विधायकों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी. हालांकि अबतक नीतीश कुमार के नयी टीम में मंत्रियों के विभागों का बंटवारा नहीं हुआ है. जिसे लेकर लगातार अटकलों के बाज़ार गर्म है.
A valid URL was not provided.