Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

नीतीश कुमार ने कहा- पोर्न साइट्स पर पूरी रोक के लिए केंद्र को लिखेंगे पत्र

गोपालगंज: हैदराबाद में हुए गैंगरेप और मर्डर मामले में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि आज युवा एक ओर जहां इंटरनेट का लाभ ले रहे हैं. तो इसका बड़े पैमाने पर दुरुपयोग भी हो रहा है. उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की है कि इस पर पूरी तरह से रोक लगाना बेहद जरूरी है. उन्होंने कहा इसको लेकर जल्दी ही केंद्र सरकार को एक चिट्ठी भी लिखेंगे.

उन्होंने कहा कि समाज में इस तरह की घटनाओं पर चिंता जाहिर की जा रही है ये बहुत अच्छी बात है. अब जरूरी है कि इसको लेकर कानून बनाए जाएं और पोर्न साइट्स पर पूरी तरह रोक लगाने की पहल की जाए. उन्होंने यह भी कहा कि वह बिहार में इसपर बैन के लिए भी पहल करेंगे. हालांकि सीएम नीतीश कुमार ने बिहार में हो रही घटनाओं का कोई जिक्र नहीं किया.

बता दें कि सीएम नीतीश कुमार जल जीवन हरियाली अभियान के तहत गोपालगंज की यात्रा पर थे. वहां उन्होंने करी 400 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया. आज उनकी इस यात्रा के पहले फेज का अंतिम दिन था.

Exit mobile version