पटना: पांच राज्यों के चुनाव परिणाम के बाद बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने जीत के लिए विजयी पार्टियों को बधाई दी है.
उन्होंने ट्वीट कर बधाई देते हुए भाजपा को उत्तरप्रदेश और उतराखंड में जीत की बधाई दी है. उन्होंनेमोदी सरकार के नोटबंदी की पहल का फिर से समर्थन किया. हालांकि उन्होंने बाकी तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करने वाली पार्टियों को भी बधाई दी.
पांच राज्यों में हुए चुनाव में विजयी पार्टियों को बधाई https://t.co/QfCmBs95Sr
— Nitish Kumar (@NitishKumar) March 11, 2017
श्री @NitishKumar जी के द्वारा विजयी पार्टीओं को बधाई @JanatadalU @BJP4India @INCIndia #UP #Uttrakhand #Goa #Punjab #Manipur pic.twitter.com/GGEcqCNIgU
— युवा जद (यू) (@Yuva_JDU) March 11, 2017
नीतीश कुमार ने अपने संदेश में कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा को पिछड़े वर्गों के बड़े तबके ने समर्थन किया. गैर भाजपाई दलों ने उन्हें जोड़ने की कोई कोशिश नहीं की. यूपी में बिहार की तरह कोई महागठबंधन भी नहीं बन सका था. यूपी में गैर भाजपाई दलों को नोटबंदी का इतना कड़ा विरोध नहीं करना चाहिए था. नोटबंदी से गरीब लोगों के मन में संतोष का भाव पैदा हुआ था. उन्हें लगता था कि इससे अमीर लोगों को चोट पहुंची है. लेकिन कई दलों की ओर से इसकी अनदेखी की गई.