भाजपा की बड़ी जीत पर नीतीश कुमार ने दी बधाई

भाजपा की बड़ी जीत पर नीतीश कुमार ने दी बधाई

पटना: पांच राज्यों के चुनाव परिणाम के बाद बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने जीत के लिए विजयी पार्टियों को बधाई दी है.

उन्होंने ट्वीट कर बधाई देते हुए भाजपा को उत्तरप्रदेश और उतराखंड में जीत की बधाई दी है. उन्होंनेमोदी सरकार के नोटबंदी की पहल का फिर से समर्थन किया. हालांकि उन्होंने बाकी तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करने वाली पार्टियों को भी बधाई दी.


नीतीश कुमार ने अपने संदेश में कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा को पिछड़े वर्गों के बड़े तबके ने समर्थन किया. गैर भाजपाई दलों ने उन्हें जोड़ने की कोई कोशिश नहीं की. यूपी में बिहार की तरह कोई महागठबंधन भी नहीं बन सका था. यूपी में गैर भाजपाई दलों को नोटबंदी का इतना कड़ा विरोध नहीं करना चाहिए था. नोटबंदी से गरीब लोगों के मन में संतोष का भाव पैदा हुआ था. उन्हें लगता था कि इससे अमीर लोगों को चोट पहुंची है. लेकिन कई दलों की ओर से इसकी अनदेखी की गई.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें