JDU: कार्यकर्ता सम्मेलन को नीतीश ने किया संबोधित, कहा- बिहार से जंगलराज हटाकर कानून का राज स्थापित किया

JDU: कार्यकर्ता सम्मेलन को नीतीश ने किया संबोधित, कहा- बिहार से जंगलराज हटाकर कानून का राज स्थापित किया

पटना: बिहार की राजधानी पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में रविवार को सीएम नीतीश कुमार ने विपक्षियों की खूब खबर ली. सीएम नीतीश कुमार के जन्मदिन पर गांधी मैदान में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया था. इसे संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने विपक्षियों की खूब खबर ली. एक-एक करके उन्होंने 15 साल की उपलब्धियां गिनाई. दूसरी तरफ जंगलराज की याद दिलाते हुए आरजेडी को कठघरे में खड़ा किया. सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में न्याय के साथ विकास करना उनका दायित्व है. वहीं, इशारों-इशारों आरजेडी समेत दूसरी पार्टियों को आड़े हाथों लिया. सीएम नीतीश कुमार चुटकी लेने से नहीं चूके और कहा कि विपक्षी पार्टियों को विकास के काम नहीं दिख रहे हैं. वो सिर्फ बयानबाजी करने में भरोसा करते हैं.

सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि मेरा दायित्व सभी का विकास करना है. उद्यमी योजना के तहत पांच लाख तक का अनुदान दिया जा रहा है. समाज में प्रेम-भाईचारा के लिए काम कर रहे हैं. एससी-एसटी को आर्थिक मदद उपलब्ध करा रहे हैं. अल्पसंख्यक छात्रों को मदद दी गयी. पंचायतों में महिलाओं को आरक्षण दिया गया. महिलाएं स्वयं सहायता समूह से जुड़ रही हैं. अस्पताल में मरीजों को इलाज मिलने लगा. अस्पताल में डॉक्टर रहते हैं. न्याय के साथ बिहार का विकास किया जा रहा है. हमने शिक्षा के क्षेत्र में काफी काम किया है. मधेपुरा मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन 7 मार्च को किया जायेगा. पहले के शासन में सड़कों की हालत बेहद खराब दी. 2005 के बाद हमने 52,385 करोड़ रुपये खर्च करके हर गांव को सड़कों से जोड़ा है. हम राज्य के हर गांव को सड़कों से जोड़ देंगे.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें