Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

35 हजार की रिश्वत लेते निगरानी की टीम ने राजस्व कर्मचारी को किया गिरफ्तार

पुर्णिया: निगरानी विभाग का डंडा लगातार चलते दिख रहा है। पहले पूर्णिया एसपी, नगर निगम के जेई के बाद अब पूर्णिया में निगरानी की टीम ने कृत्यानंद नगर प्रखंड के परौरा पंचायत के राजस्व कर्मचारी अवधेश कुमार गुप्ता को 35000 रुपयये घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

मौके पर निगरानी के डीएसपी जीतेश पांडे ने बताया कि के नगर प्रखंड के बेगमपुर के रहने वाले मो मुख्तार आलम ने प्रखंड के राजस्व कर्मचारी अवधेश कुमार गुप्ता के पास म्यूटेशन के लिए आवेदन दिया था। पहले तो राजस्व कर्मचारी अवधेश टाल मटोल किया। फिर काम करवाने के एवज में 35000 की रकम मांगी। इसके बाद मोहम्मद मुख्तार आलम ने निगरानी से अपने जमीन का के लिए 35000 रुपये राजस्व कर्मचारी द्वारा घूस मांगे जाने की शिकायत निगरानी को दी। जिनके शिकायत की छानबीन करने के बाद रंगे हाथ अवधेश कुमार गुप्ता को हल्का ऑफिस से गिरफ्तार किया है ।

Exit mobile version