Chhapra/Varanasi: पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा-वाराणसी रेलखंड पर विद्युतीकरण के बाद तीव्रगामी नई (मेनलाइन इलेक्ट्रिकल मल्टीपुल यूनिट) MEMU नियमित सेवा छपरा-बलिया-गाजीपुर सिटी-वाराणसी सिटी के बीच शुरू होगी. यह MEMU Train 14 अक्टूबर से नियमित चलेगी.
जिसका शुभारम्भ बलिया स्टेशन पर आज आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद विरेंद्र सिंह (मस्त) एवं विशिष्ट अतिथी, सांसद नीरज शेखर, सांसद सकलदीप राजभर, सांसद रविन्द्र कुशवाहा, राज्य मंत्री आनन्द स्वरूप शुक्ला एवं सदस्य विधान परिषद रविशंकर सिंह द्वारा होगा.
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक विजय कुमार पंजियार एवं वाराणसी मंडल के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहेंगे.
नई तीव्रगामी मेमू सेवा छपरा-बलिया-गाजीपुर सिटी-वाराणसी सिटी के संचलन से बलिया समेत आस-पास के जनपदों के रेल यात्रियों को सुविधा प्राप्त होगी. यह MEMU Train 14 अक्टूबर से नियमित चलेगी.
यहाँ देखिये समयसारणी
वाराणसी सिटी बलिया गाजीपुर सिटी छपरा
प्रस्थान 05:00 08:17 / 08:22 06:42/06:44 आगमन 09:50
आगमन 14:15 11:45 / 11:40 12:58/12:55 प्रस्थान 10:05
प्रस्थान 14:25 16:58 / 17:00 15:50/15:52 आगमन 18:35
आगमन 23:50 20:32 / 20:30 22:08/22:06 प्रस्थान 19:00
इस ट्रेन में कुल 08 कोच हैं, जिनमें 06 सामान्य कोच एवं 02 मोटर कार(वेंडर सीट के साथ) उपलब्ध है. इस गाड़ी की वहन क्षमता 1572 व्यक्तियों (618 सीटिंग एवं 954 स्टैंडिंग) है. यह गाड़ी रविवार को छोड़कर सप्ताह के छः दिन चलेगी.