Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

कोरोना: शाम 7 बजे तक ही खुलेंगी दुकानें, स्कूल 18 अप्रैल तक बंद

Patna: बिहार में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सभी धार्मिक स्थलों  को बंद कर दिया गया है। इसके साथ ही सरकार ने सभी दुकानों को शाम सात बजे बंद करने का आदेश दिया है। इसके लिए सरकार ने शुक्रवार को नयी गाइड लाइन जारी की है।

मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को अधिकारियों के साथ बैठक की। मुख्यमंत्री ने कहा कि फिलहाल बिहार में अभी नाइट कर्फ्यू की आवश्यकता नहीं है। आगे स्थिति को देखते हुए दो चार दिन में विचार किया जाएगा। उन्होंने कोरोना जांच और टीकाकरण को तेजी से बढ़ने की बात कही है। उन्होंने कहा कि 11 से14 अप्रैल तक टीका उत्सव मनाया जायेगा।

गाइडलाइन के अनुसार 30 अप्रैल तक शहर की दुकानें शाम 7 बजे तक ही खुलेंगी और उन्हें कोरोना की गाइड लाइन का पालन करना होगा।सभी स्कूलों को 18 अप्रैल तक बंद कर दिया गया है। इससे पूर्व 11 अप्रैल तक स्कूलों को बंद रखना था। निजी कार्यालय में 33 और सरकारी कार्यालय में 35 प्रतिशत कर्मचारी बारी -बारी से काम करेंगे। सिनेमा घरों में 50 प्रतिशत टिकट की बिक्री होगी।
Exit mobile version