Patna: विधानमंडल का मानसून सत्र 22 जुलाई से शुरू हाेगाा। यह 26 जुलाई तक चलेगा। इस दौरान दोनों सदनों में पांच-पांच बैठक होंगी। पांच दिन के सत्र में सरकार अनुपूरक बजट के साथ अन्य विधेयक सदन में पेश करेगी। अनुपूरक बजट पर 25 जुलाई को विधानसभा और 26 जुलाई को परिषद में मुहर लगेगी।
सत्र के पहले दिन राज्यपाल द्वारा स्वीकृत अध्यादेशों की प्रति को सदन के पटल पर रखने के साथ ही 2024-25 का पहला अनुपूरक बजट सरकार की तरफ से पेश किया जाएगा। 23 और 24 जुलाई को राजकीय विधेयक और अन्य राजकीय कार्य किए जाएंगे।
23 जुलाई को ही विधान परिषद में गैर सरकारी संकल्प पेश होंगे और 24-25 जुलाई को राजकीय विधेयक सदन में लाए जाएंगे। 25 जुलाई को विधानसभा में प्रथम अनुपूरक बजट पर वाद-विवाद और वोटिंग होगी। इस दौरान विनियोग विधेयक पर भी मुहर लगेगी। सत्र के आखिरी दिन यानी 26 जुलाई को सदन में गैर सरकारी संकल्प पेश किए जाएंगे।