Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

मानसून का आगमन 10 जून तक

पटना: बिहार में 10 जून तक पूर्णिया के रास्ते मॉनसून के प्रवेश करने की संभावना है.

मौसम विज्ञान केंद्र के डिप्टी डायरेक्टर आनंद शंकर के अनुसार बंगाल में बने साइक्लोनिक सिस्टम के कारण एक जून को मानसून केरल पहुंचने वाला है.हालांकि वह  30 – 31 मई को ही पहुंच जायेगा और नार्थ इस्ट के राज्यों में मॉनसून 31 मई को आ जायेगा.

उन्होंने बताया कि मानसून आने के पूर्व पटना में अचानक कहीं धूल भरी आंधी भी चलेगी और दिन का तापमान गिरा रहेगा. मौसम विज्ञान के मुताबिक इसे मॉनसून के पूर्व होनेवाली प्री मॉनसून बारिश भी कह सकते हैं और 31 मई के बाद यह प्री मॉनसून और तेज होने की संभावना है.

Exit mobile version