Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन 11 साल बाद जेल से रिहा, सीवान रवाना

भागलपुर/सीवान: आरजेडी के बाहुबली नेता पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन जेल से रिहा हो गए. सीवान के चर्चित तेजाब कांड में हाई कोर्ट से जमानत मिलने के बाद शनिवार सुबह वह जेल से रिहा हुए. बताया जा रहा है कि जेल से रिहा होने के बाद शहाबुद्दीन सीवान के लिए रवाना हो गए.

जेल से बाहर आने के बाद शहाबुद्दीन ने कहा, मैं अपनी छवि क्यों बदलूं? मैं जैसा हूं, 26 साल तक लोगों ने मुझे इसी रूप में स्वीकार किया है. सब जानते हैं कि मुझे फंसाया गया था. कोर्ट ने मुझे जेल भेजा और अब कोर्ट ने ही मुझे आजाद किया है.

गौरतलब है कि शहाबुद्दीन दो भाइयों की तेजाब से नहलाकर हत्या करने और बाद में हत्याकांड के इकलौते गवाह उनके तीसरे भाई राजीव रौशन की हत्या के मामले में भागलपुर जेल में बंद थे. दोहरे हत्याकांड में उन्हें हाई कोर्ट से फरवरी में ही जमानत मिल चुकी थी. बुधवार को चश्मदीद की गवाह की हत्या के मामले में भी अदालत ने उनकी जमानत मंजूर कर ली. इसके बाद उनकी रिहाई हुई.

शहाबुद्दीन के जेल से बाहर आने की खबर मिलते ही सीवान प्रशासन ने चौकसी बढ़ा दी है. जगह-जगह सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है.

Exit mobile version