Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

केंद्र सरकार के तीन वर्ष पूरे होने पर “मोदी फेस्ट” कार्यक्रम का होगा आयोजन

पटना: केंद्र की मोदी सरकार के तीन वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में सरकार की उपलब्धियों की जानकारी आम जनता को दी जाएगी. इस अवसर पर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा 30 मई से 18 जून तक देश भर के 300 जिलों में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जिनमें लोगों को केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी. इसी क्रम में बिहार के 15 जिलों – औरंगाबाद, बेगूसराय, भागलपुर, दरभंगा, पूर्वी चंपारण, गया, किशनगंज, मधेपुरा, मुंगेर, मुजफ्फरपुर, नवादा, पटना, पूर्णिया, सारण और सिवान जिलों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को सूचना उपलब्ध कराई जाएगी. 
 

बिहार में प्रचार-प्रसार का काम तीन चरणों में किया जाएगा. पहले चरण के अंतर्गत पटना, औरंगाबाद, मुजफ्फरपुर, बेगूसराय और मधेपुरा जिलों में, दूसरे चरण में गया, दरभंगा, मुंगेर, सारण और पूर्णिया में तथा तीसरे चरण में भागलपुर, नवादा, किशनगंज, सिवान और पूर्वी चंपारण जिलों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जिनमें मोदी सरकार के मंत्री और उच्च अधिकारी शामिल होंगे.

पहले चरण में 30 मई से 4 जून तक, दूसरे चरण में 6 जून से 11 जून तक और तीसरे चरण में 13 जून से 18 जून तक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.

Exit mobile version