Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

Mobile app से होगी बच्चों की पढ़ाई, 13 अप्रैल से शुरु करने का निर्देश

Patna: कोरोना वायरस को लेकर जारी Lockdown में विद्यालयों में नामांकित छात्रों की पढ़ाई पर असर पड़ रहा है. ऐसे में शिक्षा विभाग ने इसका खोज निकालते हुए Mobile App से पढ़ाई कराने का निर्देश दिया है. पटना जिला शिक्षा पदाधिकारी ज्योति कुमार ने पत्र जारी कर पटना जिले के सभी स्तर के विद्यालयों में Mobile App के माध्यम से पढ़ाई शुरू करने का निर्देश जारी किया है. साथ ही इसे 13 अप्रैल से लागू करने को भी कहा है.

जारी पत्र में डीईओ श्री कुमार ने कहा है कि corona virus को लेकर देश मे Lockdown है. Lock down के बाद भी सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेनेंस जरूरी है. छात्रों के भविष्य को देखते हुए Mobile App से online पढ़ाई की व्यवस्था की गई है. सभी विद्यालय के शिक्षक Mobile App के माध्यम से online पढ़ाना सुनिश्चित करें.

इसके लिए Mobile App की जानकारी भी दी गयी है. जिसे छात्र playstore से डाउनलोड कर पढ़ाई शुरू कर सकते है. जिसमे वर्ग 1 से 8 के लिए Diksha app, वर्ग 6 से 12 के लिए Unnayan app शामिल है. इसके अलावे online टीचिंग के लिए छात्र शिक्षक Whatsapp एवं Zoom app पर live को सहायता से पढ़ाई कर सकते है.

इसके लिए डीईओ द्वारा बीआरपी को प्रतिनियुक्त किया गया है जो शिक्षकों की समस्याओं का निराकरण करेंगे.

Exit mobile version