PM मोदी का 4 घंटे 40 मिनट का बिहार दौरा, जानिए मिनट टू मिनट कार्यक्रम

PM मोदी का 4 घंटे 40 मिनट का बिहार दौरा, जानिए मिनट टू मिनट कार्यक्रम

Patna: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 अक्तूबर को बिहार में प्रस्तावित पटना दौरे में 5,044 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. इसमें नमामि गंगे के तहत गंगा की सफाई के लिए पटना में लगभग 738 करोड़ की सीवरेज योजना का शिलान्यास होगा. वहीं मोकामा में औंटा व सिमरिया के बीच गंगा नदी में लगभग 1,161 करोड़ के छह लेन पुल सहित 837 करोड़ के बख्तियारपुर से मोकामा के बीच फोर लेन निर्माण का काम शुरू होगा. प्रधानमंत्री से के तय कार्यक्रम और मिनट टू मिन्ट्स का सभी डिटेल पटना प्रशासन के पास पहुंच चुका है.

जानिए मिनट टू मिनट कार्यक्रम…

– 14 अक्तूबर का पीएम नरेंद्र मोदी का पटना दौरा.
– 9:10 बजे सुबह दिल्ली से पटना के लिए रवाना.
– 10:40 को सुबह पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे.
– 11 बजे सुबह साइंस कॉलेज हेलिपैड.
– दोपहर 11 बजे से 12:15 तक साइंस कॉलेज में कार्यक्रम.
– 1:15 में पहुंचेंगे मोकामा.
– 1:25 में NH के कई योजनाओं का कार्यारंभ
2:30 तक मोकामा में कार्यक्रम.
2:40 बजे दोपहर पटना के लिए रवाना.
3: 15 शाम पटना एयर पोर्ट.
3: 20 शाम दिल्ली के लिए रवाना

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें