Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

सरकार बढ़ाये मेधा घोटाला जांच का दायरा: नंदकिशोर यादव

पटना: सरकार मेधा घोटाला का अनुसंधान कर रही एसआईटी को जांच का दायरा बढ़ाकर मदरसों और सरकारी सहायता प्राप्त अन्य अल्पसंख्यक शिक्षण संस्थानों तक विस्तारित करने के लिए निर्देश करे. उक्त बातें वरिष्ठ भाजपा नेता सह लोक लेखा समिति के सभापति नंदकिशोर यादव ने कही. उन्होंने कहा कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के साथ संस्कृत बोर्ड पहले से मेधा घोटाला की जांच के जद में है.

भाजपा नेता ने कहा कि हाल के वर्षो में बिहार की पूरी व्यवस्था चौपट हो गई है. चारो तरफ आराजकता का माहौल बना हुआ है. बीएसईबी और संस्कृत बोर्ड की परीक्षाओं में गड़बड़ी की खबरों के साथ ही अल्पसंख्यक शैक्षणिक संस्थानों में भी धांधली का मामला प्रकाश में आ रहा है. एसआईटी अगर अनुसंधान का दायरा बढ़ाकर उन संस्थानों को भी जद में लाये तो मेधा घोटाला की जांच विश्वसनीय हो पायेगी.

Exit mobile version