Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

मधुबनी में बाढ़पीड़ितों के बीच जाकर छपरा के युवाओं ने की मदद, बांटा भोजन व अन्य सामान

सूबे के मधुबनी में आए बाढ़ से प्रभावित लोगों के बीच छपरा के युवाओं ने पहुंचकर बाढ़ पीड़ितों की मदद की. छपरा से रोटी बैंक के सदस्य रविशंकर व अन्य सदस्य बाढ़ प्रभावित गांवों में देर रात जाकर वहां के लोगों की मदद की.

सदस्यों ने झंझारपुर, नरूआर गांव में लोगों के बीच भोजन व अन्य सामग्री का वितरण किया. आपको बता दें कि यह गाँव पूरी तरह से डूब गया है. सड़क रेल सारे मार्ग बंद हो गए हैं.

रोटी बैंक के सदस्यों ने बताया कि हर तरफ सिर्फ पानी ही पानी दिख रहा है. वहाँ के स्थानीय जैसे तैसे जान बचाकर बांध के दुसरे हिस्से पर किसी तरह दिन और रात गुजार रहे हैं. बाढ ने लोगों का सबकुछ छीनकर बेघर और निर्धन बना दिया है.

छपरा रोटी बैंक के साथ दरभंगा व बनारस से रोटी बैंक के सदस्य भी लोगों की मदद को पहुंचे. सदस्यों द्वारा ग्रामीणों के बीच सूखा राहत सामग्री का वितरण किया गया साथ भोजन बनाकर पड़ोसा भी गया.

रोटी बैंक

आपको बता दें कि छपरा में रोटी बैंक ने पिछले 1 साल से एक बड़ी मुहिम शुरू की है. रोटी बैंक द्वारा हर रात जरूरतमंद और भूखे लोगों के बीच भोजन का वितरण किया जाता है. इसके सदस्य पूरे शहर में भूखे लोगों को रात का खाना उपलब्ध कराते हैं ताकि कोई भूखा न सो सके.

Exit mobile version