Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

#LockdowninPatna: पटना जिले में फिर 10 से 16 जुलाई तक हुआ लॉकडाउन

पटना: राजधानी पटना सहित पूरे जिले में एक बार फिर 10 जुलाई से 16 जुलाई तक सात दिनों के लिए लॉकडाउन लगा दिया गया है. पटना जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमितों की संख्या को नियंत्रित करने को लेकर जिलाधिकारी कुमार रवि ने बुधवार को लॉकडाउन को लागू करने के आदेश दे दिये.

मंगलवार को ही बिहार सरकार के गृह विभाग ने भी तमाम जिले के जिलाधिकारियों को स्थिति के अनुसार आवश्यक कार्रवाई करने का अधिकार सौंप दिया था. इसके बाद भागलपुर में भी लॉकडाउन लागू कर दिया गया. साथ ही पूर्व के लॉकडाउन की तरह ही जरूरी सामान मसलन दवा, किराना, फल, सब्जी , मीट, मछली आदि की दुकानें खुली रहेंगी. अन्य दुकानें बंद रहेंगी. लेकिन फल, सब्जी, मीट, मछली आदि की दुकानें सुबह छह बजे से दस बजे तक और शाम में चार बजे से शाम सात बजे तक ही खोलने की इजाजत दी गयी है.

Exit mobile version