लॉकडाउन-4 या अनलॉक पर सोमवार आपदा प्रबंधन समूह करेगी फैसला

लॉकडाउन-4 या अनलॉक पर सोमवार आपदा प्रबंधन समूह करेगी फैसला

पटना: बिहार में लॉकडाउन-3 चल रहा है,जिसकी मियाद एक मई को समाप्त हो रही है। लॉकडाउन की मियाद बढ़ाने या अनलॉक करने को लेकर कल यानी सोमवार को आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में मुख्य सचिव फैैसला करेंगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लॉकडाउन-4 भी बिहार में एक सप्ताह के लिए लागू किया जा सकता है। हालांकि, इसमें कुछ छूट मिल सकती है। दुकान खुलने की अवधि में विस्तार के साथ गारमेंट्स और साड़ी कपड़े की दुकान खोलने का आदेश आपदा प्रबंधन समूह दे सकती है।इस दौरान प्रतिबंधों में भी ढील दी जाएगी ताकि लोगों को कम दिक्कत हो।
कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने को राज्य सरकार ने पांच मई से बिहार में लॉकडाउन लगा रखा है। लॉकडाउन का प्रथम चरण 15 मई तक था। बाद में इसे 25 तक बढ़ाया गया। हालात की समीक्षा के बाद सरकार ने इसे एक सप्ताह विस्तारित कर एक मई तक बढ़ाने का फैसला किया।फिलहाल बिहार में लॉकडाउन-3 है, जो एक जून तक प्रभावी है।
कोरोना के बिहार में 29 मई तक के आंकड़े एक नजर में
कुल पॉजिटिव केस मिले- 7,04,173
लॉकडाउन में स्वस्थ-6,78,036
एक्टिव केस – 21,084
कोविड टेस्ट किए गए – 27,44,841
इस दौरान कुल मौत – 5,052
हिन्दुस्थान समाचार/गोविन्द

Submitted By: Govind Chaudhary Edited By: Chandra Prakash Singh Published By: Chandra Prakash Singh at May 30 2021 6:50PM

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें